ट्रैक्टर की टक्कर से स्टूडेंट की मौत, एक घायल, बजरी से भरा ट्रैक्टर रोकने की कोशिश पर थानेदार पर चढ़ाने का प्रयास , ग्रामीणों के पत्थर फेंकने पर चालक ट्रैक्टर छोड़ भागा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन थमने का नाम नहीं ले रहा है, और तेज रफतार बजरी के वाहनों से एक के बाद एक कई हादसे हो रहे हैं, जिसमें आमजन काल की मौत में समा रहा है, लेकिन हादसे के बाद जिम्मेदार प्रशासन छोटी कार्रवाई कर फिर से अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं | जिसके चलते दिन हो या रात सड़कों व गलियों पर सरपट बजरी के भरे वहां दौड़ते हुए नजर आते हैं, जो किसी बिना भय के तेज रफ्तार से सकड़ी गलियों से भी गुजर जाते हैं | ऐसा ही मामला आज बड़लियास थाना कस्बे के चवरा के हनुमान जी के पास देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनको पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पहुंचाया | जहां एक स्कूली छात्र की मौत हो गई | वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है | इतना ही नहीं बेलगाम बदमाशों ने पुलिस पर भी ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया | जिसके बाद ग्रामीणों ने पत्थर फेंकना शुरू किया, तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया, ट्रैक्टर कुछ दूर चलने के बाद खाई में गिर गया |सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों में अवैध बजरी को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला | सुचना मिलने पर कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार भदोरिया मौके पर पहुंचे | थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि आज शाम को चवरा के हनुमान जी के पास एक ट्रैक्टर के बाइक के टक्कर मारने की सूचना मिली, सूचना पर मैं मय जाब्ता मौके पर पहुंचा, जहां पर बजरी से ट्रैक्टरे आ रहे थे, जिनको मेंने रोकना चाहा तो, एक ट्रैक्टर चालक ने मुझ पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, तो लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू किए, जिस पर ट्रैक्टर चालक चलते ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग गया, | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें