कोचिंग से लौट रहे स्टूडेंट को घेरा, खर्च के रुपये की डिमांड कर की मारपीट, उठा ले जाने की देते हैं धमकी, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोचिंग से घर लौट रहे स्टूडेंट को बीच राह चार युवकों ने रोक लिया और मारपीट की, बचाव के लिए स्टूडेंट ने फोन कर भाई को बुलाया तो उसे भी पीट दिया। स्टूडेंट का आरोप है कि ये लोग उससे खर्च के रुपये रुपये वसूलते हैं और उठा ले जाने की  भी धमकी इनके द्वारा दी जाती है। इससे परेशान होकर स्टूडेंट ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस के अनुसार, आजादनगर निवासी रितिक पुत्र शांतिलाल गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट पेश की कि शाम साढ़े छह बजे वह कोचिंग से अपने घर आजाद नगर जा रहा था। इस दौरान माहेश्वरी स्कूल, रामधाम रोड पर पहुंचा था कि धर्मा जाट व उसके तीन और साथी थे, जिन्होंने उसे रोका और गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। परिवादी ने अपने बड़े भाई देव गुर्जर को फोन कर बुलाया तो इन लोगों ने भाई के साथ भी मारपीट कर फैंट से वार किया, जिससे भाई की आंख के नीचे गाल पर चोट आई। उसे चार टांकें आये। रितिक का आरोप है कि ये लोग उससे आये दिन खर्च के रुपये लेते हैं और आज भी खर्चे की बात को लेकर झगड़ा किया। रितिक ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि राहुल भी उससे आये दिन खर्च के रुपये लेता है। वह राहुल से बहुत परेशान है। ये लोग कहते हैं कि पैसे नहीं लाया तो हम तुझे उठा ले जायेंगे। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 323, 341 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार