कोचिंग से लौट रहे स्टूडेंट को घेरा, खर्च के रुपये की डिमांड कर की मारपीट, उठा ले जाने की देते हैं धमकी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। कोचिंग से घर लौट रहे स्टूडेंट को बीच राह चार युवकों ने रोक लिया और मारपीट की, बचाव के लिए स्टूडेंट ने फोन कर भाई को बुलाया तो उसे भी पीट दिया। स्टूडेंट का आरोप है कि ये लोग उससे खर्च के रुपये रुपये वसूलते हैं और उठा ले जाने की भी धमकी इनके द्वारा दी जाती है। इससे परेशान होकर स्टूडेंट ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें