ड्रामेबाज सरपंच ने घर में ही लगा दी आग

 

बूंदी में मंगलवार रात हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। जिले की ठिकरिया चारणान ग्राम पंचायत के सरपंच दीपक मीणा ने अपने ही घर में तोड़फोड़ कर दी। घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया। हंगामे के बाद दीपक के पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस जांच के लिए पहुंची तो दीपक ने तबियत खराब होने का बहाना बनाया। अस्पताल में भर्ती हो गया। वहां से मौका देखकर फरार भी हो गया। 



बूंदी में एक सरपंच दीपक मीणा ने अपने ही घर में जमकर तोड़फोड़ की। अहाते में खड़ी बाइक में आग लगाकर घर को भी जलाने का प्रयास किया। इसके बाद दीपक के पिता रामनिवास मीणा ने कोतवाली बूंदी में शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने अपने ही पुत्र से जान का खतरा बताया। बताया जाता है कि पिता-पुत्र में आपसी पारिवारिक विवाद है। इस वजह से दीपक ने अपने ही घर में हंगामा कर तोड़फोड़ कर दी। बाइक जलाकर घर को भी आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस को शक है कि दीपक ने नशे में यह काम किया। 

बूंदी कोतवाली प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि सरपंच दीपक मीणा के खिलाफ उनके पिता ने कोतवाली में शिकायत दी है। उनका कहना है कि दीपक ने घर में जमकर उत्पात मचाया। जगह-जगह तोड़फोड़ कर बाइक को आग लगा दी। घर को भी जलाने का प्रयास किया। उनके बेटे दीपक से उन्हें जान का खतरा होने का आरोप भी लगाया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहा है दीपक मीणा
दीपक मीणा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहा है। राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका है। वर्तमान में बूंदी की ठिकरिया चारणान ग्राम पंचायत से सरपंच है। दीपक का कई बड़े नेताओं से भी संपर्क है। पुलिस प्राथमिक जांच में दीपक मीणा को नशे का आदी मान रही है। ऐसा लग रहा है कि उसने हंगामा नशे में ही किया होगा। दीपक की पत्नी पूजा भी जिले की देलूंदा ग्राम पंचायत में सरपंच है। दीपक के पिता रामनिवास मीणा राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा