दस लाख की मांग, एक्सीडेंट में मरवाने जैसी धमकियों से परेशान होकर युवक ने खाया सेल्फोस, पुलिस ने पत्नी, उसके माता-पिता व वकील पर आरोप, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। दस लाख रुपये की मांग, एक्सीडेंट में मरवाने, दहेज के मुकदमे में उलझाने जैसी धमकियों से परेशान होकर सल्फोस का सेवन कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही युवक के अपने बयान में लगाये आरोपों पर पुलिस ने उसकी पत्नी, इसकी मां व बाप के साथ ही एक वकील के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्या है धारा 385 | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें