युवाशक्ति क्लब ने किए छात्रो को टिफ़िन एवं पाठ्य सामग्री वितरित
बिजौलिया (दीपक राठौर)युवाशक्ति क्लब के द्वारा उड़ान अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी में अध्ययनरत छात्रो को टिफ़िन और पाठ्य सामग्री वितरित की। पूर्व में भी क्लब के द्वारा उड़ान अभियान के अंतर्गत 140 छात्रो को पाठ्य पुस्तके, 400 छात्रो को पाठ्य सामग्री और 110 छात्रो को फुटवियर उपलब्ध करवाए गए हैं। इस अवसर पर युवाशक्ति क्लब के कमलेश कोली,महेश चंद्रवाल,एकलिंग कोली,सुनील स्वर्णकार,गौरव शर्मा,सुनील खटीक,बबलू राठौर और नरेश तंवर मौजूद रहे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें