सुखाड़िया सर्किल पर युवक पर चाकू से हमला ,गंभीर घायल
भीलवाड़ा (संपत माली ) सुखड़िया सर्किल स्थित डी मार्ट के पास एक युवक पर बीती रात को तीन युवकों ने चाकू और सरिए से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । लूट के प्रयास में हमला किया गया ।जानकारी के अनुसार सुखाडिया सर्किल स्थित डी मार्ट के पास एक युवक शैतान सिंह राव सोया हुआ था । बाइक पर आए तीन युवकों ने उसे उठाया और रुपए की मांग की जब रुपए नहीं दिये तो तीनों ने उस पर चाकू और सरिए से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए क्या महात्मा गांधी स्थान में भर्ती कराया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें