जमकर भरा धौड खीरेश्वर महादेव का कार्तिक पूर्णिमा मेला, उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड, मंत्री धीरज गुर्जर भी पहुंचे

 


  जहाजपुर/भीलवाड़ा (दुर्गेश रेगर पीपलूंद)। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र के धौड़ नगरी में स्थित छोटे पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध खीरेश्वर महादेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला मंगलवार को पहले दिन को खूब जमकर भरा लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी  2 साल से कोरोना के कारण यह मेला नहीं लग सका जो इस वर्ष खूब जमकर मेला लगा इस मेले में पहुंचे युवक-युवतियां और महिलाएं छोटे बच्चे बच्चियों ने डोलर चकरी मे झूला झूल कर मेले का आनंद लिया मेले में आए श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की और यह मेला श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कोरोना के 2 साल पश्चात यह मेला खूब जमकर लगा।
वहीं पर मेले में राज्यमंत्री बीज निगम अध्यक्ष राज्यमंत्री धीरज गुर्जर सभी साथियों के साथ मेले में पहुंचे जिनका साफा ओर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मंत्री धीरज गुर्जर ने धौड नगरी में स्थित सभी मंदिरों में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात धीरज  गुर्जर ने बताया कि धौड नगरी में लगने वाला यह मेला छोटे पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध है जो यह मेला कार्तिक पूर्णिमा को लगता है जहां पर आज मेले में स्वयं मे अपने साथियों के साथ पहुंचा हूं यहां पर इस मेले में जहाजपुर  क्षेत्र के अलावा बाहर से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से मेले में पहुंचते हैं और यहां के पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते है मंत्री गुर्जर ने मेले की व्यवस्था का निरीक्षण किया और धीरज गुर्जर ने कहा कि 3 दिन पहले ही सभी उच्च अधिकारियों को सूचित कर निर्देश दिया था कि मेले में किसी भी प्रकार की परेशानी किसी भी छोटे बड़े दुकानदार और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं आनी चाहिए मेले में पहुंचे धीरज गुर्जर ने  मेले में आए सभी प्रशासन अधिकारियों और खिरेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं और सभी साथियों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना