बड़ी साजिश का खुलासा, हैदराबाद में बैठकर पुजारी दंपती को जलाने की रचाई गई थी साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजसमंद ।जिले के देवगढ़ क्षेत्र में पुजारी दंपती को जलाकर मारने के प्रयास के मामले में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। हैदराबाद में बैठे मास्टरमाइंड ने 20 हजार रुपए देकर पुजारी दंपती को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल से भरे गुब्बारे लेकर भेजा और आग लगाने की सलाह दी थी। थानाधिकारी तथा चौकी प्रभारी निलंबितपुलिस ने आरोपित को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया और उसे राजसमंद लेकर आ रही है। इधर, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार के निर्देश के बाद राजसमंद पुलिस अधीखक ने देवगढ़ के थानाधिकारी शैतान सिंह तथा कामलीघाट चौकी प्रभारी राजू सिंह को निलंबित कर दिया। पेट्रोल भरे गुब्बारे लेकर पुजारी परिवार को जिंदा जलाने पहुंचेमिली जानकारी के अनुसार पुजारी दंपती को जलाकर मारने की कोशिश कराने वाला मास्टरमाइंड जीतेन्द्र सिंह हैदराबाद के गुंटूर में बैठकर वारदात करा रहा था। उसने बीस हजार रुपए उन लोगों को भिजवाए, जो पेट्रोल से भरे गुब्बारे लेकर पुजारी परिवार को जिंदा जलाने पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने जीतेंद्र सिंह को हैदराबाद से तथा उसके लिए काम करने वाले रमेश सिंह, ईश्वर सिंह, गिरीराज सिंह, राम सिंह, देवीसिंह, गंगा सिंह, सेसा सिंह, छगन सिंह, हरि ओम सिंह, राजू सिंह रावत और हजारी सिंह रावत को देवगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।मालूम हो कि सभी आरोपित देवगढ़ के ही रहने वाले हैं। बताया गया कि देवगढ़ में देवनारायण मंदिर की 22 बीघा भूमि पर आरोपितों की नजर थी। वह वहां प्लाटिंग करना चाहते थे, लेकिन पुजारी उनके मकसद में उन्हें सफल नहीं होने दे रहा था। जिस पर उन्होंने बुजुर्ग पुजारी नवरत्न लाल तथा उसकी पत्नी जमना देवी को जलाने के लिए उस समय उनके बेटे की दुकान में पेट्रोल से भरे गुब्बारे फोड़कर आग लगा दी थी, जब वह वहां खाना खा रहे थे। आग में घिरे पुजारी दंपती अस्सी फीसदी से अधिक झुलस गए। दोनों का उपचार उदयपुर की आरएनटी मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में जारी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें