चेन लूट का खुलासा, नशे की लत पूरी करने और मौज शोक के लिए की थी वारदात, दो गिरफ्तार

 भीलवाड़ा  बीएचएन।  संजय कॉलोनी की एक विवाहिता से चेन लूट भागे दो बदमाशों को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने नशे की लत और मौज शौक े के लिए यह वारदात की थी।  
डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के अनुसार, सी सेक्टर संजय कॉलोनी निवासी श्रीमती प्रतीक्षा पत्न जगदेव प्रसाद शर्मा  सात नवंबर की दोपहर 2.20 बजे जैन स्वाध्याय कॉलोनी, जैन ज्योति कॉलोनी में उनके मामा हेमेंद्र शर्मा  के घर गई थी। दोपहर 2.29 बजे वह मामा के घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर रही थी, तभी पीछे से एक्टिवा पर दो नकाबपोश बदमाश आये और सामने से प्रतीक्षा के गले पर झपट्टा मारकर दो तोला सोने की चेन छीनकर भाग गये।  जगदीश प्रसाद ने लूट का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इसकी जांच शुरु की। इस दौरान एक्टिवा सवार दोनों बदमाशों को पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे व अन्य तकनिकी संशाधनों की मदद से चिन्हित कर दो संदिग्धों को डिटेन किया। देवरिया बालाजी रोड़ टाटा टावर के पास विजय सिंह पथिकनगर निवासी हरीश 25 पुत्र धर्मेंद्र कुमार पाराशर व संजय  कॉलोनी शाहजी मोहल्ला स्कूल के सामने रहने वाले सूरज उर्फ फोरन 24 पुत्र श्यामलाल सोनी से पूछताछ की तो दोनों ने उक्त वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।  

चलती गाड़ी पर कर लेते हूलिया चैंज
पुलिस का कहना है कि ये आरोपित शौक व मौज एवं नशे की पूर्ति के लिए गाडी लेकर  कमजोर एवं वृद्ध महिलाओं के साथ लूट की वारदात करने निकलते थे। टारगेट दिखते ही उसके साथ लूट कर तुरन्त मौके से फरार हो चलती गाडी पर ही हुलिया चेन्ज कर सुनसान रास्तों से होते हुए अपने सुरक्षित ठिकानों पर पहुंच जाते थे।

  
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी