शहर में थम नहीं रहे अपराध, एक बार फिर टूटे मेडिकल शॉप व क्लिनिक के ताले, व्यापारियों में रोष
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में अब सुबह छह बजे तक पुलिस गश्त के दावों की अपराधियों ने पोल खोलते हुये सेवा सदर रोड़ पर दो मेडिकल स्टोर्स व एक डेंटल क्लिनिक के ताले चटका दिये। दो मेडिकल से चोरों के हाथ कुछ नकदी लगी, जिसे वे चुरा ले गये। उधर, इसी इलाके में कुछ ही समय में दूसरी बार वारदात होने से व्यापारियों में दहशत के साथ ही पुलिस व्यवस्था के प्रति रोष व्याप्त है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें