पांच मिनिट में लग्जरी कारें चोरी करने वाले दो और एक खरीदार सेंट्रल जेल से गिरफ्तार, आरके कॉलोनी से चोरी की थी क्रेटा, बरामदगी के प्रयास जारी

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा की सुभाषनगर थाना पुलिस ने 5 मिनट में लग्जरी गाडिय़ां चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर अजमेर जेल से गिरफ्तार किया है। पुलिस  मामले में आरोपी रामनिवास से पूछताछ  कर चोरी की क्रेटा बरामद करने का प्रयास कर रही है।  उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले की आदर्श नगर थाना पुलिस व स्पेशल टीम ने विगत दिनों कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 11 लग्जरी गाडिय़ां बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने 100 से ज्यादा वारदात करना कबूल किया था।पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ कर भीलवाड़ा से चोरी की के्रटा बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्ष कमलेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि थाना पुलिस ने लग्जरी गाडिय़ां चोरी करने के मामले में आरोपी कुंजीलाल गुर्जर, विनोद मीणा को एक दिन पहले, जबकि चोरी की गाडिय़ां खरीदने के मामले में जोधपुर जिले के लूणी थाने के भड़वाचा निवासी रामनिवास पुत्र मोहनराम विश्नौई को आज अजमेर जेल से गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी का कहना है कि भीलवाड़ा के आरके कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मेहता की क्रेटा  7 जुलाई 2022 को चोरी हो गई थी। यह कार आरोपित कूंजीलाल व विनोद मीणा ने चोरी की थी। इस कार को इन दो आरोपितों ने रामनिवास विश्नौई को एक लाखा सत्तर हजार रुपये में बैच दी थी। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपित कूंजी लाल व विनोद मीणा गाडिय़ां चोरी कर रामनिवास को, जबकि रामनिवास इन चोरी के वाहनों को मादक पदार्थ तस्करों को बैच रहा था।  

सॉफ्टवेयर से करते थे चोरी

जांच अधिकारी कमलेश ने बताया कि आरोपी द्वारा हाइट्रैक एक्स टूल OBD STAR KEY MASTER डिवाइस से करीब 5 मिनट में गाड़ी का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता। बाद में आरोपी रामनिवास विश्नोई को गाडिय़ों को बेच दिया जाता था। उसके बाद चोरी की गई गाडिय़ां तस्करों को बेची जाती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी कुंजीलाल के खिलाफ  कुल 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, आम्र्स एक्ट, अपहरण के प्रकरण है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ  भी विभिन्न धाराओं में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना