पुलिस लाईन से चोरी गए हथियार कहीं अपराधियों के हाथों तक तो नहीं पहुंचे ?

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। जिसे सुरक्षित माना जाता है उसी पुलिस के अपने घर से चोरी हुए हथियार किसके हाथों में पहुंचे है। इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। दर्जनों हथियार चोरी हुए है क्या यह अपराधियों के हाथ लगे है या फिर पुलिस महकमें के ही लोगों में बंदरबांट हुई। यहां तक तो ठीक है लेकिन चोरी गये ये हथियार बिना लाइसेंस के कौन उपयोग कर रहा है इसका पुलिस को पता लगाना चाहिए। 
जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन में सरकारी और अमानती रखे दर्जनों हथियार जांच पड़ताल में गायब मिले है और पुलिस ने जांच में इन्हें चोरी होना माना गया है और चोरी का आरोप भी उसी पर है जिस पर इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। सुरक्षा करना तो दूर लेकिन एक-एक करके कई हथियार चुरा लिये गये और कई असली की जगह नकली रख दिये। पुलिस ने पड़ताल की तो जांच में गड़बड़झाला पकड़ा गया और फोरी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। यह सब कानूनी दावपेंच है लेकिन वास्तविक में जो कार्रवाई होनी चाहिए वह अब तक गति नहीं पकड़ पाई है।
जानकारों की माने तो पुलिस लाईन से पुलिसकर्मी ही चुराकर इधर उधर किये गये दर्जनों हथियार आखिर किसके हाथ लगे है। कहीं ये हथियार अपराधियों के हाथों में तो नहीं पहुंचे है और इनका उपयोग आम लोगों के साथ पुलिस के खिलाफ तो नहीं हो रहा है या फिर शौकिया तौर पर पुलिस महकमें के ही लोगों के हाथों में ये हथियार पहुंचे हो, चाहे कुछ भी हो चोरी गए इन हथियारों के लाइसेंस तो बन नहीं सकते लेकिन जिन भी हाथों में यह हथियार पहुंचे है वे इनका अवैध रूप से उपयोग कर रहे है। ऐसे में यह मामला गंभीर हो जाता है कि पुलिस की सुरक्षा में रखे गए हथियार न केवल चोरी हुए बल्कि उन्हें चुराने के बाद बेच दिया गया और वे हथियार अवैध रूप से अब किसी भी तरह उपयोग में आ रहे हों। जो काफी खतरनाक हो सकता है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए हथियारों की हेरफेर करने वाले कर्मचारियों के साथ ही उन लोगों तक भी पहुंचना होगा जिनके हाथ में ये हथियार पहुंचे है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज