पुलिस लाईन से चोरी गए हथियार कहीं अपराधियों के हाथों तक तो नहीं पहुंचे ?
भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। जिसे सुरक्षित माना जाता है उसी पुलिस के अपने घर से चोरी हुए हथियार किसके हाथों में पहुंचे है। इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। दर्जनों हथियार चोरी हुए है क्या यह अपराधियों के हाथ लगे है या फिर पुलिस महकमें के ही लोगों में बंदरबांट हुई। यहां तक तो ठीक है लेकिन चोरी गये ये हथियार बिना लाइसेंस के कौन उपयोग कर रहा है इसका पुलिस को पता लगाना चाहिए। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें