युवक को पेड़ से बांधा, चलाये लात-घूंसे, जान से मारने की दी धमकी, बाइक चोरी का लगाया आरोप

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी में झांगर श्याम मेेले से बाइक चोरी का आरोप लगाते हुये भील जाति के एक युवक को कुछ युवकों ने  न केवल पेड़ से बांधकर लात-घुसों से पीटा, बल्कि उसे जातिगत अपमानित भी किया। घटना 6 अक्टूबर की है, जिसकी रिपोर्ट पीडि़त ने अब पुर थाने में दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार, कोटड़ी निवासी राजू लाल 20 पुत्र देवी लाल भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया गया है कि  6 अक्टूबर 22 को झांगर श्याम का मेला कोटडी में था।  वहां पर बालकिशन पुत्र मदन लाल गाडरी, पुरण  पुत्र मदन लाल गाडरी, सोनु पुत्र भैरूलाल गाडरी, सांवर पुत्र  सुवालाल गाडरी, देवा गाडरी पुत्र  शंकर गाडरी, मिटू पुत्र जमनालाल गाडरी ,  कैलाश गाडरी व राजू कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कोटडी  ने परिवादी को मेले  से बाहर बुलाया और क्रिकेट मैदान  में ले गये । जहां पूरण गाडरी, बालकिशन गाडरी व सोनु गाडरी ने परिवादी पर मेले से बाइक चोरी करने का आरोप लगाया। इन लोगों ने उससे इस बाइक के बारे में पूछा। परिवादी ने अनभिज्ञता जाहिर की तो सभी लोगों ने उसे जातिगत अपमानित करते हुये कहा कि बाइक के बारे में नहीं तताया तो जान से मार देंगे। 
सांवर गाडरी रस्सी लेकर आया और परिवादी को इन सभी ने मिलकर शीशम के पेड से बान्ध दिया और  लात-घुसो से मारपीट की । देवा गाडरी ने कहा कि इसको उल्टा लटकाओ । परिवादी  चिल्लाया तो मेले में आने जाने वाले लोगों  ने लगे तो उन्हें देखकर वे लोग छोड़कर वहां से भाग गये । फिर परिवादी ने  किसी रास्ते मे जाते हुए व्यक्ति से फोन लेकर   पिता को फोन किया । उसके पिता व मुनीम राज सिंह आये, जिन्होंने परिवादी को पेड़ से बंधे हुये को खोला और घर ले गये।  दूसरे दिन सभी लोग परिवादी के घर आये ओर धमकी दी की कार्यवाही की रिपोर्ट दी तो जान से मार देंगे।  आये दिन उसे गांंव में आने-जाने की बन्द करवाने की धमकी दे रहे हैं।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना