स्कूल जाने के लिए चौराहे पर खड़ी छात्रा व छात्र को ट्रेलर ने लगाई टक्कर, छात्रा की मौत


 भीलवाडा बीएचएन। घर से स्कूल जाने के लिए चौराहे पर साधन का इंतजार करती छात्रा व छात्र को बेकाबु ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल छात्रा की कोटा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि छात्र को देवली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। छात्रा का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। हादसा, मायला पोलिया चौराहा पर हुआ। 
हनुमान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बीएचएन को बताया कि मायला पोलिया निवासी12 वीं कक्षा की छात्रा अंजली 17 पुत्री सांवरिया बलाई व अजित 18 पुत्र हंसराज मीणा घर से स्कूल जाने के लिए निकले। वे, दोनों चौराहे पर साधन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अजमेर बाइपास पर अजमेर की ओर से आया एक ट्रेलर चौराहे के पास बेकाबू हो गया। ट्रेलर ने छात्रा अंजली व छात्र अजित को चपेट में ले लिया। हादसे में अंजली को गंभीर चोट आई। दोनों को देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां अजित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अंजलि को कोटा रैफर कर दिया गया, जहां उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान रात में छात्रा ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को देवली ले आये, जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रेलर को रुकवा लिया, लेकिन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत