किसान गर्जना रैली को लेकर तैयारियां बैठक संपन्न
भीलवाड़ा(हलचल)। भारतीय किसान संघ कि ओर से 19 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित होने वाली "किसान गर्जना रैली" की तैयारी के संबंध में जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय "बलराम भवन" में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन हुई। दिल्ली में "लागत आधारित लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने", "कृषि आदानों पर से GST खत्म करने" व "किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी करने की मांग" को लेकर किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जाना है। इस लेकर रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें