दरगाह पर चादर पेश करके मांगी अमन चैन की दुआ
भीलवाड़ा । आज हज़रत गुल अली बाबा उर्स के मुबारक मौके पर गुलशन नगर की तरफ़ से चादर शरीफ का जुलूस बाद नमाज-ए-जोहर मुस्तफा मस्जिद गुलशन नगर से शुरू हुआ । सोयल रंगरेज ने बताया कि चादर शरीफ का जुलूस शिवाजी मार्ग, ईदगाह व गुलअली नगरी होते हुए जुलूस दरगाह पर पहुंचा दरगाह के बाहर मलंग बाबा द्वारा करतब दिखाया गया । इसके बाद तमाम आवाम के साथ बड़ी धूमधाम से दरगाह हजरत गुलअली बाबा के मजार पर चादर पेश कर शहर में अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज अब्दुल जलील खान रफिक सिलावट, रिजवान अब्बासी दानीश शेख़ आसिफ अंसारी, अब्बास भिश्ती शोयब पठान शाहिल पठान इरशाद रंगरेज मोहम्मद आदिल समीर फोजदार आसु पठान नाजिम देशवाली आदि लोग मौजूद थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें