रिको पंचमुखी हनुमानजी का ऊनी वस्त्र से किया श्रृंगार
भीलवाड़ा । पुर रोड़ पर रिकाे तीन नम्बर चौराहे पर जिला परिवहन कार्यालय के पास स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में सर्दी के मौसम के चलते हनुमान जी महाराज का ऊनी वस्त्र से भव्य श्रृंगार किया गया। महंत जमुना दास लाल बाबा के सानिध्य में यह श्रृंगार किया गया। पुजारी मुरारी पांडे ने बताया कि भगवान हनुमान महाराज की प्रतिमा का सफेद बाल स्वरूप श्रुंगार किया गया। सभी भक्तों ने मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रसाद वितरण किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें