पशु चोरों की हड़मादा में दस्तक, चार भैंसें व बछड़ा चुरा ले गये

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में पशु चोरी की वारदातें भी थम नहीं रही है। ताजा वारदात हड़मादा में हुई, जहां पशु चोरों ने इस गांव में रात में दस्तक देते हुये एक बाड़े में बंधी चार भैंस व बछड़ा चुरा लिया। पशु मालिक की रिपोर्ट पर बदनौर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उधर, पशुपालक ने पुलिस ने मार्मिक अपील करते हुये एफआईआर में लिखा कि पशु ही उसकी आजीविका का एक मात्र साधन थे। ये पशु चोरी होने से उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ सकता है। ऐसे में जल्द से जल्द चोरी हुये पशुओं को बरामद किया जाये।  
बदनौर पुलिस के अनुसार, हड़मादा निवासी उगमाराम पुत्र मांगूराम गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि  रात  1 बजे बाद  बाड़े मेरे बाडे से चोरों ने चार भैंसे व एक बछड़ा चुरा लिया।  सुबह 5 बजे  परिवादी भंैसों का दुध निकालने के लिये बाड़े में गया तो वहां  4 भैंसे व एक बछड़ा गायब था । इसके बाद परिवादी ने चोरी गये पशुओं की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसने गांव के ही कुछ लोगों पर शंका जाहिर की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह एक गरीब आदमी है और उसकी आजीविका का एकमात्र साधन पशुपालन है। भैंसे चोरी होने से उसके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उधर, पशु चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पशुपालकों में दहशत है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना