जिला कारागृह में मन को सकारात्क कैसे बनाये विषय पर राजयोग शिविर आयोजित
भीलवाडा । जिला कारागृह भीलवाडा में ब्रह्माकुमारी संस्थान भीलवाडा द्वारा पांच दिवसीय "मन को सकारात्क कैसे बनाये इस विषय पर एक राजयोग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कैदी भाईयों को अपने मन की आसुरी वृत्ति का दैवीय एवं श्रेष्ठ वृत्ति में कैसे परिवर्तन करें, इस पर समझाया गया। संस्था से अमोलक भाई ने आत्मा का परिचय देते हुऐ कहा कि हम स्वयं को आत्मा समझ परमात्मा को याद करें तो परमात्मा के गुण हमारी आत्मा में आते जाते हैं एवं इससे स्वयं पर सम्पूर्ण नियंत्रण होता है। साथ ही संस्था की ओर से आये बी. के. श्याम भाई एवं अजय भाई ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक भैरू सिंह ने की। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें