खाटू श्याम बाबा के भजन गायनो से फेम हुई कृतिका मालवीय

 

भीलवाड़ा (हलचल) । अपनी मेहनत के दम पर किस्मत बदलना सीखना है तो कृतिका मालवीय से सीखे, मंडी व्यवसायी की बेटी जिन भजनों के दम पर दुनिया के दिलों पर राज कर रही है छोटी सी उम्र में अपने स्कूल की प्रार्थना के दौरान बाल सभा में सर्वप्रथम भजन गाया 8 वर्ष की उम्र से बिना माइक इतना सुरीला भजन गाने की शुरुआत की  उसी आवाज के दम पर अंतरात्मा के बल पर भजन गाने के कई प्रस्ताव मिले आज भजन की दुनिया में मशहूर हस्तियां तक कृतिका की आवाज के मुराद हो गए हैं 22 वर्षीय कृतिका विगत 2 वर्षों से भजन गायनी को अपना शोख बना चुकी है अभी तक उनके भजन लाखों लोग देख और सुन रहे हैं सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर्स है मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि काशीपुर स्थित श्याम बाबा मंदिर में विशाल भजन संध्या करने आई प्रमुख भजन गायिका सुश्री कृतिका मालवीय मध्य प्रदेश के अपने गृह जिले इटारसी की रहने वाली है भजन गायन से पहले एमकॉम भोपाल से ,पीजीडीसी इटारसी से किया ,शुरू से ही श्याम के भजन एवं नवरात्रि में माताजी के जागरण के भजनों में दिलचस्पी रही है इसी में उनको आत्म संतुष्टि मिलती है भीलवाड़ा में चौथी बार भजन गाने का अवसर मिला है उनसे मुलाकात करने पर उन्होंने कहा कि मुसीबतें कई आई है लेकिन उसे श्याम बाबा के आशीर्वाद से पार भी किया है कृतिका के एक दिवसीय भजन संध्या के लिए भीलवाड़ा आगमन पर शास्त्री नगर स्थित राधेश्याम अग्रवाल (420 पापड़ वाले) लोकेश, पंकज, उमेश अग्रवाल परिवार की ओर से उनके निवास पर केसरिया दुकान ना ओड़ाकर उनका स्वागत सत्कार भी किया गया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना