हादसे में हुई माता-पिता की मौत, घायल भाई के लिए सात बहनों ने जुटाए दो करोड़ रु., पर नहीं बची जान

 


 बाड़मेर ।कुछ हादसे परिवार को ही नहीं, आसपास के लोगों, मोहल्ले और देशभर को झकझोर कर रख देते हैं। सभी की जुबान पर एक ही सवाल होता है कि भगवान यह क्या कर दिया? राजस्थान के बाड़मेर जिले में ऐसा ही कुछ हुआ। एक चार साल के बच्चे को बचाने के लिए उसकी सात बहनों ने 50 घंटे में 2 करोड़ रुपए इकट्ठे किए, इसके बाद भी उसकी मौत हो गई। चार दिन तक वह जिंदगी के लिए लड़ता रहा, लेकिन जीत आखिर मौत की ही हुई।  इस दर्दनाक कहानी में इन सात बहनों ने सिर्फ अपने भाई को ही नहीं, बल्कि अपने माता-पिता को भी खो दिया है।

कब और कैसे हुआ हादसा? 
दरअसल,  यह दर्दनाक घटना जिले के मालपुरा गांव की है। 13 नंवबर को मालपुरा में रहने वाले खेताराम अपनी पत्नी कोकू देवी, चार साल के बेटे जसराज, चेचेरे भाई बादराराम और उसकी पत्नी अणसीदेवी के साथ सिणधरी के पास के गांव में जा रहे थे। जहां खेताराम को अपनी बड़ी बेटी का रिश्ता तय करना था। सभी सिणधरी कस्बे में उतरकर बस स्टैंड की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में कोकूदेवी और अणसी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खेताराम, उसके 4 साल के बेटे जसराज और बादराराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान खेताराम ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया था। 

 

सात बहनों ने माता-पिता और भाई को खोया 
हादसे में 7 बेटियों ने अपने माता-पिता को खो दिया था। वहीं, उनके चार साल के भाई को जोधपुर में इलाज चल रहा था। बच्चियों के सहारे और जसराज के इलाज के लिए समाज के लोग सामने आए। रोती-बिलखती बेटियों और अस्पताल में मौत से लड़ रहे बच्चे का वीडियो सामने आने के बाद लोगों और सामाजिक संस्थाओं ने जमकर मदद की। जिससे चार दिन में ही करीब 2 करोड़ रुपए इकट्ठे हो गए। जसराज को बेहतर इलाज दिया जा रहा था, लेकिन गुरुवार रात को उसकी भी मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को बाड़मेर लाया गया।  

 

सरकार भी करेगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए मुआवजा भी दिया जाएगा। पालनहार योजना के तहत बच्चियों को हर महीने 2500-2500 रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा सहकारी बैंक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये देगा। सहकार जीवन सुरक्षा बीमा के तहत कर्ज भी माफ किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत