हादसे में हुई माता-पिता की मौत, घायल भाई के लिए सात बहनों ने जुटाए दो करोड़ रु., पर नहीं बची जान
बाड़मेर ।कुछ हादसे परिवार को ही नहीं, आसपास के लोगों, मोहल्ले और देशभर को झकझोर कर रख देते हैं। सभी की जुबान पर एक ही सवाल होता है कि भगवान यह क्या कर दिया? राजस्थान के बाड़मेर जिले में ऐसा ही कुछ हुआ। एक चार साल के बच्चे को बचाने के लिए उसकी सात बहनों ने 50 घंटे में 2 करोड़ रुपए इकट्ठे किए, इसके बाद भी उसकी मौत हो गई। चार दिन तक वह जिंदगी के लिए लड़ता रहा, लेकिन जीत आखिर मौत की ही हुई। इस दर्दनाक कहानी में इन सात बहनों ने सिर्फ अपने भाई को ही नहीं, बल्कि अपने माता-पिता को भी खो दिया है। कब और कैसे हुआ हादसा? सात बहनों ने माता-पिता और भाई को खोया सरकार भी करेगी मदद | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें