युवक के कत्ल का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल, शराब पीने के दौरान बोलचाल के चलते बोतल से किया था वार
अजमेर . क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा दोस्त के साथ शराब पीने के दौरान कहासुनी होने पर आवेश में आकर बीयर की बोतल को तोड़कर दोस्त की गर्दन पर वार कर दिया था। बाद में आरोपी वहां से फरार हो गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार 9 नवंबर 2022 को जेएलएन हॉस्पिटल से सूचना मिली कि 108 एंबुलेंस से एक मृत व्यक्ति को वैशाली नगर अजमेर से लेकर आया गया है। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और मृतक के परिजनों की तलाश की गई। इस दौरान 15 नवंबर 2022 को मृतक की शिनाख्त रामदेव नगर कच्ची बस्ती वैशाली नगर निवासी मदन काठात (45) पुत्र रहीमा से हुई। जिसके बाद म्रतक के पुत्र चिराग द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसके पिता की हत्या की गई है। रिपोर्ट के बाद हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शराब के बंटवारे को लेकर की हत्या पुलिस के अनुसार मामले में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे ग्राम यूआईटी कॉलोनी भक्ति धाम के पीछे रामनगर, अजमेर निवासी राजकरण उर्फ पप्पू(26) पुत्र देवकरण को गिरफ्तार किया गया। जिस ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका दोस्त मदन शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान शराब के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर उसने आवेश में आकर बीयर की बोतल को तोड़कर मदन काठात की गर्दन पर वार कर दिया और बोतल को फेंक कर वहां से भाग गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ में ड्यूटी है। आरोपी के खिलाफ 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार आरोपी राजकरण और पप्पू के खिलाफ चोरी लूट राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसे लेकर भी क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें