रीको में होटल पर चाय पी रहे युवक पर बेसबॉल डंडे व तलवार से हमला

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। नाथों का खेड़ा के एक युवक पर होटल पर चाय पीने के दौरान कार से आये तीन युवकों ने बेसबॉल डंंडे व तलवार से हमला कर दिया। घायल को प्रताप नगर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पीडि़त के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया। 
पुलिस ने बताया कि नाथों का खेड़ा, मालोला निवासी शंभुनाथ पुत्र सुवानाथ ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका बेटा  मदन नाथ थर्डफेज, रीको स्थित श्री शांता फैक्ट्री में काम करता है। वह  6 नवंबर की रात 11, 11.30 बजे आरती फैक्ट्री के सामने खुशी रेस्टोरेन्ट पर चाय पीने आया था।  वह चाय पी रहा था कि एक फोरव्हीलर गाडी आकर रूकी। उसमें से  3 व्यक्ति नीचे उतरे व आते ही मदन नाथ को उठने के लिए कहा। इस पर मदन ने उन्हें कहा कि वह चाय पीकर जा ही रहा है। इतने में तीनों आरोपितों ने मदन से गाली-गलौच की ओर दो आरोपित फोर व्हीलर से  तलवार व बेसबॉल का डण्डा निकालकर लाये व आते ही मदन को जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया । मदन के नाक, सिर जबडा, कंधे व हाथों पर तलवार व डण्डे से काफी चोटें आयी । मदन ने तलवार को हाथ से पकड़ी तो हाथ पर चोट आयी।  खुशी रेस्टोरेन्ट पर कार्यरत कर्मचारी/मालिक दौड़कर आया व बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। चेतक वाहन मौके पर पहुंचा और घायल मदन को रात में ही महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसका उपचार चल रहा है। परिवादी के परिवारजन को पुत्र मदन के मोबाईल से सूचना मिली। इस पर वे हॉस्पीटल गये व उसका ईलाज कराया गया। मदन ने  सारी घटना परिजनों को बताई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज