रीको में होटल पर चाय पी रहे युवक पर बेसबॉल डंडे व तलवार से हमला

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। नाथों का खेड़ा के एक युवक पर होटल पर चाय पीने के दौरान कार से आये तीन युवकों ने बेसबॉल डंंडे व तलवार से हमला कर दिया। घायल को प्रताप नगर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पीडि़त के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया। 
पुलिस ने बताया कि नाथों का खेड़ा, मालोला निवासी शंभुनाथ पुत्र सुवानाथ ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका बेटा  मदन नाथ थर्डफेज, रीको स्थित श्री शांता फैक्ट्री में काम करता है। वह  6 नवंबर की रात 11, 11.30 बजे आरती फैक्ट्री के सामने खुशी रेस्टोरेन्ट पर चाय पीने आया था।  वह चाय पी रहा था कि एक फोरव्हीलर गाडी आकर रूकी। उसमें से  3 व्यक्ति नीचे उतरे व आते ही मदन नाथ को उठने के लिए कहा। इस पर मदन ने उन्हें कहा कि वह चाय पीकर जा ही रहा है। इतने में तीनों आरोपितों ने मदन से गाली-गलौच की ओर दो आरोपित फोर व्हीलर से  तलवार व बेसबॉल का डण्डा निकालकर लाये व आते ही मदन को जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया । मदन के नाक, सिर जबडा, कंधे व हाथों पर तलवार व डण्डे से काफी चोटें आयी । मदन ने तलवार को हाथ से पकड़ी तो हाथ पर चोट आयी।  खुशी रेस्टोरेन्ट पर कार्यरत कर्मचारी/मालिक दौड़कर आया व बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। चेतक वाहन मौके पर पहुंचा और घायल मदन को रात में ही महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसका उपचार चल रहा है। परिवादी के परिवारजन को पुत्र मदन के मोबाईल से सूचना मिली। इस पर वे हॉस्पीटल गये व उसका ईलाज कराया गया। मदन ने  सारी घटना परिजनों को बताई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत