बीस तोला सोना व सात किलो चांदी चोरी, रिश्तेदार के विवाह की कहकर गई पत्नी पर शक, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप टॉकिज के सामने रहने वाले एक व्यक्ति के घर से २० तोला सोना और ७ किलो चांदी चोरी हो गई। चोरी का शक, पीडि़त ने पत्नी पर जाहिर किया है, जो रिश्तेदार के विवाह की कहकर घर से चली गई थी। शक की वजह यह बताई गई है कि दीपावली से पहले पत्नी ने १ लाख १० हजार रुपये चोरी कर लिये थे, जो दीपावली से चार दिन पहले पूछने पर वापस दे दिये थे। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रताप टॉकिज के सामने रहने वाले कृ ष्ण गोपाल पुत्र स्व. कल्याणमल पुरोहित ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। इसमें बानीखेड़ी, दलोरा मंदसौर निवासी कन्हैयालाल पुत्र रामकिशन प्रजापत व इंद्रा कॉलोनी मंदसौर निवासी श्रीमती कैलाश कंवर पुत्री स्व. प्रतापसिंह राजपूत पत्नी रघुवीर सिंह को आरोपित बनाया है।
कृष्णगोपाल पुरोहित ने रिपोर्ट में बताया कि १८ दिसंबर २०२१ को आरोपित कन्हैयालाल व  व उसकी पत्नी आरोपित कैलाश कंवर को परिवादी से मिलाने के लिए भीलवाडा लाये। ये लोग धनेत, चित्तौडग़ढ़ के देवीलाल शर्मा के द्वारा भेजे गये थे। इन्होंने परिवादी को बताया कि कैलाश कवंर के माता, पिता व पति नही है। परिवादी की पत्नी का भी निधन हो गया। १९ जनवरी २०२२ को कैलाश कंवर के साथ विवाह करने संबधी शपथ प्रत्र उसने निष्पादित कर दिया था । इसके बाद से वह परिवादी की पत्नी बनकर उसके घर भीलवाड़ा में रह रही थी।  १ नवंबर २०२२ को कैलाश कंवर, सीतामहु मे रिश्तेदार के विवाह की कहकर चली गई। परिवादी घर आया और कमरे मे देखा तो करीब २० तोला सोन और ७ किलो चान्दी के जेवरात नही मिले । परिवादी का आरोप है कि दोनों आरोपितों द्वारा ही गहनों की चोरी की है।  क्योकिे दीपावली के १० दिन पहले कैलाश कंवर ने अलमारी से १ लाख १० हजार रुपये चुरा लिये गये थे, जो दिपावली के ४ दिन पहले  पूछने पर वापस दे दिये ।  कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना