नाराज हुईं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, कहा-अहम मुददे पर बात को तैयार नहीं
जयपुर : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम.एल.लाठर के रवेये को लेकर नाराजगी जताई है। शर्मा ने सोमवार को जयपुर में कहा कि लाठर महिलाओं एवं बच्चियों के मुददे पर बात करने को तैयार नहीं है। वे केवल अपने व्यक्तिगत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का कार्यालय पिछले तीन दिन से पुलिस महानिदेशक से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन उन्होंने आयोग की टीम को बातचीत करने से इंकार कर दिया है।
आयोग महानिदेशक से बात करना चाहता था पहले तो महानिदेशक कहते रहे कि एक-दो दिन में मिलते हैं। अब कह रहे हैं कि मैं तो सेवानिवृत होने वाला हूं। अपने व्यक्तिगत काम निपटा रहा हूं। शर्मा ने कहा कि पुलिस के मुखिया का जवाब बहुत हैरान करने वाला है। इसतरह के जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की सरकार और पुलिस महिलाओं एवं बच्चियों के लिए कितनी गंभीर है। प्रदेश में बच्चियों को बेचा जा रहा है। तस्करी हो रही है। इस सभी मुददों पर आयोग महानिदेशक से बात करना चाहता था।
सरकार और पुलिस बचने का प्रयास कर रही शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा में स्टांप पर बच्चियों को बेचने की घटना की जांन एसआईटी से करवाने की सिफारिश की जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस यह कह कर बचने का प्रयास कर रही है कि यह तो पुराना समाचार है। खरीद-फरोख्त की घटना जिले में नहीं हुई है शर्मा ने कहा,सवाईमाधोपुर में मैने खुद ने देखा कि नाबालिग बच्चियों को देह व्यापार के धंधे में धकेला जाता है। उधर सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार बिश्नोई ने कहा कि नाबालिग बच्चियों की खरीद-फरोख्त की घटना जिले में नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विस्तृत सर्वे के लिए अतिरिकत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच समिति गठित की गई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें