बजरी भरे ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो पलटी, एक की मौत, दो घायल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर त्रिवेणी के नजदीक बजरी लदे ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गये, जिन्हें मांडलगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को डिटेन कर लिया। 
मांडलगढ़ थाना प्रभारी मनोज जाट ने बीएचएन को बताया कि बोलेरो मांडलगढ़ से भीलवाड़ा की ओर, जबकि ट्रेलर मांडलगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रेलर में बजरी भरी होकर नियमानुसार थी। ये दोनों वाहन त्रिवेणी क्षेत्र में नागौरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि दोनों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बोलेरो पलट गई, वहीं ट्रेलर भी हाइवे से नीचे उतर गया। बोलेरो में तीन लोग सवार थे, जो अंदर फंस गये। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बोलेरो से निकाल कर मांडलगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य को हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि अचेतावस्था में होने से इन हताहत लोगों के नाम सामने नहीं आये। तीनों लोग करेड़ा थाना सर्किल के होने की बात सामने आई है। इसके आधार पर वहां सूचना दे दी गई। उनके आने के बाद ही मृतक व घायलों की पहचान हो पायेगी। उधर, मृतक का शव मांडलगढ़ अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। पहचान होने पर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत