बजरी भरे ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो पलटी, एक की मौत, दो घायल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर त्रिवेणी के नजदीक बजरी लदे ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गये, जिन्हें मांडलगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को डिटेन कर लिया। 
मांडलगढ़ थाना प्रभारी मनोज जाट ने बीएचएन को बताया कि बोलेरो मांडलगढ़ से भीलवाड़ा की ओर, जबकि ट्रेलर मांडलगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रेलर में बजरी भरी होकर नियमानुसार थी। ये दोनों वाहन त्रिवेणी क्षेत्र में नागौरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि दोनों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बोलेरो पलट गई, वहीं ट्रेलर भी हाइवे से नीचे उतर गया। बोलेरो में तीन लोग सवार थे, जो अंदर फंस गये। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बोलेरो से निकाल कर मांडलगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य को हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि अचेतावस्था में होने से इन हताहत लोगों के नाम सामने नहीं आये। तीनों लोग करेड़ा थाना सर्किल के होने की बात सामने आई है। इसके आधार पर वहां सूचना दे दी गई। उनके आने के बाद ही मृतक व घायलों की पहचान हो पायेगी। उधर, मृतक का शव मांडलगढ़ अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। पहचान होने पर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज