अवैध शराब के व्यापार की सूचना पर गया था ठेकेदार, बंधक बनाकर पेड़ से बांधा, मारपीट कर नकदी व गहने लूटे, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला की ओर से घर में घुसकर छेड़छाड़ व रेप की कोशिश के लगाये आरोपों के बाद ठेके दार ने भी 11 नामजद लोगों सहित आठ-दस अन्य लोगों पर पेड़ से बांधकर मारपीट करने और नकदी, गहने व मोबाइल लूटने के आरोप में बीगोद थाने में केस दर्ज करवाया है। ठेकेदार का कहना है कि वह अवैध शराब के व्यापार की सूचना पर गया था, जहां अवैध व्यापार करने वाले लोगों ने ही उसके साथ मारपीट व छीनाझपटी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, बागीद निवासी जुजार सिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत ने 11 नामजद लोगों व आठ-दस अन्य लोगों के खिलाफ बीगोद थाने में रिपोर्ट दी।  जुजार सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि वह शराब का ठेकेदार है  आरोपित आये दिन परिवादी के अनुज्ञाधारी क्षेत्र मे अवैध शराब का व्यापार करते है। इससे  आर्थिक नुकसान उठाना पडता है।  30 अक्टूबर की रात 9 बजे करीब परिवादी को सूचना मिली की गांव में  अवैध शराब का व्यापार हो रहा है। परिवादी, मौके पर कार्रवाई के लिए  मौके पर पहुंचा, जहां उसे 2 आरोपितों ने रोक लिया तथा आवाज देकर अन्य आरोपितों को भी बुला लिया। इन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से परिवादी के साथ्ज्ञ मारपीट की। जेब से 3500 रुपये, साढ़े तीन तोला सोने की चेन, मोबाइल लूट लिया।  विरोध करने पर आरोपितों ने परिवादी को पेड़ से बांध दिया। परिवादी बचाव के लिए चिल्लाया तो भैरू पुत्र भूरा, व छोटु पुत्र सुरजा व मोडा पुत्र उदा व आस-पास के लोग  मोके पर  आये  बीच बचाव कर उसे पेड़ से छुड़वाया, वरना आरोपित उसे जान से खत्म कर देत। इन सभी आरोपितों ने मोबाईल से परिवादी का वीडियो बनाकर सोशल  मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे परिवादी के आत्मसम्मना को ठेस पहुंची।  पुलिस का कहना है कि इस शराब ठेकेदार के खिलाफ घर में घुसकर रात्रि के समय महिला से छेड़छाड़ व रेप की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार