लुहारिया में सुबह-सुबह चले लाठी-पत्थर व तलवारें, एक दर्जन लोग चोटिल, एमजीएच में भी हुये आमने-सामने

 

  भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लुहारिया गांव में शनिवार सुबह मुस्लिम समाज के दो गुटों में खुनी संघर्ष में करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। खेत के रास्ते के विवाद को लेकर हुये इस झगड़े में तलवारें, लाठी और पत्थर चले हैं। इनमें से चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खास बात यह है कि दोनों ही पक्ष के लोगों के बीच अस्पताल में भी हाथापाई हो गई। इससे वहां भी अफरा-तफरी मच गई। 
लुहारिया चौकी प्रभारी प्यारचंद ने बीएचएन को बताया कि लुहारिया निवासी रहीश खान पुत्र साबिर खान व हसन खां पुत्र सुबराती खान के बीच खेत के रास्ते को लेकर विवाद था। तीन दिन पहले इन्होंने थाने में रिपोर्ट दी थी। तब ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता भी करवा दिया था।  रहीश खान  ने 12 फीट का रास्ता मांगा था। इस पर उसे दस फीट का रास्ता दे दिया था। 
चौकी प्रभारी ने बताया कि रास्ता देने वाले पक्ष की ओर से एक युवक ने इसे लेकर सोशल मीडिया वाट्सएप्प पर परसों कमेंट कर दिया था। इसी को लेकर शनिवार सुबह दोनों पक्षों के बीच गांव में ही खुनी संघर्ष छिड़ गया। झगड़े में लाठी-भाटा और तलवारें चलने के आरोप लगाये जा रहे हैं। इस झगड़े में रहीश, सद्दाम, अकरम, अलाद्दीन,  मौमिन, आमिन, मुन्ना, आदिल व कालू उर्फ आमिन सहित करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। इनमें से मौमिन, अलाद्दीन खान, रहीश व आमिन को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, दोनों ही पक्ष के लोग एक बार फिर जिला अस्पताल के प्रवेशद्वार पर आमने-सामने हो गये। जहां उनके बीच मारपीट हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं आई है।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत