लुहारिया में सुबह-सुबह चले लाठी-पत्थर व तलवारें, एक दर्जन लोग चोटिल, एमजीएच में भी हुये आमने-सामने

 

  भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लुहारिया गांव में शनिवार सुबह मुस्लिम समाज के दो गुटों में खुनी संघर्ष में करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। खेत के रास्ते के विवाद को लेकर हुये इस झगड़े में तलवारें, लाठी और पत्थर चले हैं। इनमें से चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खास बात यह है कि दोनों ही पक्ष के लोगों के बीच अस्पताल में भी हाथापाई हो गई। इससे वहां भी अफरा-तफरी मच गई। 
लुहारिया चौकी प्रभारी प्यारचंद ने बीएचएन को बताया कि लुहारिया निवासी रहीश खान पुत्र साबिर खान व हसन खां पुत्र सुबराती खान के बीच खेत के रास्ते को लेकर विवाद था। तीन दिन पहले इन्होंने थाने में रिपोर्ट दी थी। तब ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता भी करवा दिया था।  रहीश खान  ने 12 फीट का रास्ता मांगा था। इस पर उसे दस फीट का रास्ता दे दिया था। 
चौकी प्रभारी ने बताया कि रास्ता देने वाले पक्ष की ओर से एक युवक ने इसे लेकर सोशल मीडिया वाट्सएप्प पर परसों कमेंट कर दिया था। इसी को लेकर शनिवार सुबह दोनों पक्षों के बीच गांव में ही खुनी संघर्ष छिड़ गया। झगड़े में लाठी-भाटा और तलवारें चलने के आरोप लगाये जा रहे हैं। इस झगड़े में रहीश, सद्दाम, अकरम, अलाद्दीन,  मौमिन, आमिन, मुन्ना, आदिल व कालू उर्फ आमिन सहित करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। इनमें से मौमिन, अलाद्दीन खान, रहीश व आमिन को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, दोनों ही पक्ष के लोग एक बार फिर जिला अस्पताल के प्रवेशद्वार पर आमने-सामने हो गये। जहां उनके बीच मारपीट हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं आई है।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना