पति गया था गांव, किराये के घर में पत्नी गले में रस्सी का फंदा डाल पंखे से लटकी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रतापगढ़ जिले की एक महिला ने यहां मंडपिया में किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। मंगरोप पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि महिला का पति अपने गांव गया हुआ था और वह अकेली थी। 
हैडकांस्टेबल विकास कुमार ने बीएचएन को बताया कि प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना अंतर्गत गोमाना निवासी कारुलाल जटिया, अभी पत्नी सुगना 40 के साथ यहां मंगरोप में किराये से रह रहा था। सुगना फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। दो-तीन दिन पहले किसी कार्य से कारुलाल अपने गांव चला गया, जबकि सुगना यहीं थी। 
बीती रात सुगना ने किराये के मकान में गले में रस्सी का फंदा डाला और पंखे से लटक गई। सुगना सुबह जल्दी उठकर 6 बजे फैक्ट्री जाती थी। बुधवार सुबह वह नजर नहीं आई तो पड़ौसी महिला ने उसे आवाज दी, लेकिन कमरे से कोई जवाब सुगना से नहीं मिला। ऐसे में महिला ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक वहां पहुंचा। उसने खिड़की से देखा तो सुगना पंखे से झूलती नजर आई। 
इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। साथ ही मृतका के पीहर पक्ष व पति को सूचना दी। इसके चलते मृतका का पिता, भाई व पति सहित अन्य परिजन यहां आये। पुलिस ने पीहर व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में सुगना के शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसे बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सुगना का पीहर और ससुराल गोमाना गांव में ही बताया गया है। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत