तीन बेटों पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला, बचाव में गये पिता पर भी किये वार, चारों भर्ती

 

 भीलवाड़ा संपत माली । जिले के नया खायड़ा गांव में शनिवार सुबह शौच के लिए जंगल में गये दो भाइयों पर परिवार के ही लोगों ने हमला कर दिया। बेटे की सूचना पर बचाव में गये पिता का भी सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं, इससे पहले शुक्रवार शाम को भी तीनों भाइयों पर लाठियां भांजी गई थी। गंभीर रूप से घायल पिता व तीनो ंपुत्रों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
नया खायड़ा गांव के पीडि़त संपत 45 पुत्र रामपाल रैगर पेशे से ठेकेदार है। शुक्रवार को वह अपने मकान निर्माण के चलते राजसमंद से ग्रेनाइट लेने गया था। उधर, गांव में मकान से निकला मलबा अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर संपत के बेटे कैलाश, सूरज व राहुल गांव बाहर खाली करने जा रहे थे। गांव के रास्ते पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली की पिन टूट गई। इसके चलते तीनों भाई वहां ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर रिपेयर कर रहे थे, तभी उनके ही परिवार के लोगों ने तीनों भाइयों पर लाठियां भांजी, जिससे वे चोटिल हो गये। 
इसके बाद शनिवार सुबह कैलाश व सूरज घर से शौच जाने जंगल की ओर जा रहे थे, तभी आरोपितों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। इन लोगों ने कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। इसके चलते पीडि़त युवकों ने फोन कर पिता संपत को हमले की सूचना दी। पिता बाइक लेकर बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिये, जिससे उसका सिर फट गया। 
संपत का कहना है कि हमलावरों से उन्होंने कुल्हाड़ी व लाठियां भी छीन ली और अपने घर ले आये। इसके बाद चारों रायला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां संपत के सिर में 40 टांकें आये हैं। संपत ने हमले का आरोप उदाराम, हरफूल सहित 10-12 लोगों पर लगाया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना