तीन बेटों पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला, बचाव में गये पिता पर भी किये वार, चारों भर्ती
भीलवाड़ा संपत माली । जिले के नया खायड़ा गांव में शनिवार सुबह शौच के लिए जंगल में गये दो भाइयों पर परिवार के ही लोगों ने हमला कर दिया। बेटे की सूचना पर बचाव में गये पिता का भी सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं, इससे पहले शुक्रवार शाम को भी तीनों भाइयों पर लाठियां भांजी गई थी। गंभीर रूप से घायल पिता व तीनो ंपुत्रों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें