यूरिया खाद की किल्लत से परेशान धरती पुत्र, एक कट्टे के लिए चार घंटे का इंतजार
पुलिस पहरे में बांटा का किसानों को खाद सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) धरती पुत्र किसान युरिया खाद के लिए परेशान हो रहा है, किसानों को घंटों भूखे, प्यासे लाइन में खड़ा रहना पड़ता, इसके बाद जाकर किसानों को एक खाद का कटा मिलता है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं | शुक्रवार शाम को 300 युरिया खाद के कट्टे आये थे, खाद की सूचना मिलते ही सुबह 7 बजे से ही शुक्र के किसान सहकारी समिति के बाहर आकर जमा हो गए, 3 घंटे बाद प्रातः 10 बजे बाद खाद का वितरण शुरू हुआ, तो मशीन खराब हो गई, करीब 1 घंटे तक खाद का वितरण रोका गया, जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ी | चार घंटे तक भुखे, प्यासे किसान लाइनों में खड़े रहे, पुरुषों के साथ महिलाओं की भीड़ देखने को मिली, भीड को देखते पुलिस के पहरे में खाद का वितरण किया गया | जिस दौरान कांस्टेबल गोपाल लाल तैनात रहे | किसानों को सरसों की फसल की पिलाई के दौरान खाद की जरूरत है | | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें