चालक ने ट्रक को अचानक लगाये ब्रेक, टकराई कार, मां की मौत, बेटा व चालक घायल

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर के चंद्रवरदाई सियाराम नगर से सांवरिया सेठ के दर्शन को जा रहे परिवार की कार आगे चल रहे ट्रक को चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से टकरा गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं उसका बेटा व कार चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि चंद्रवरदाई सियाराम नगर, अजमेर निवासी रिटायर्ड टीचर मदनलाल कुमावत 68 पुत्र स्व. भवानी शंकर ने रिपोर्ट दी कि उनकी पत्नी लता कुमावत, बेटे अक्षय कुमार व चालक मुकेश कुमार के साथ निजी कार से सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रही थी। 
इस दौरान गुलाबपुरा थाने के तस्वारिया तिराहे के पास आगे चल रहे ट्रक को चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये। इसके चलते कार असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गई। कार में सवार लता कुमावत, बेटे अक्षय व चालक मुकेश को गंभीर चोट आई।  लता कुमावत को एम्बुलेंस से जेएलएन अजमेर लाए जिसकी मृत्यु हो गई । अक्षय व चालक मुकेश के गम्भीर चोट के कारण उन्हें भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद लता का शव परिजनों को सौंप दिया। गुलाबपुरा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज