हाइवे किनारे महिला का कंकाल मिला

 

अजमेर.  मांगलियावास के निकट  हाइवे किनारे  महिला का कंकाल मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पास ही कपडे़ व चप्पल भी मिले है। महिला की उम्र पच्चीस से तीस साल के बीच लग रही है और शव सात से आठ दिन पुराना लग रहा है। ऐसे में पूरी डिकंपोस हो गया। अजमेर से एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शिनाख्ती के अभाव में मॉर्च्यूरी में बॉडी को रखवा दिया गया। शिनाख्ती के लिए प्रयास किए जा रहे है और अगर तीन दिन में कोई परिजन नहीं मिलता तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा। महिला की यहां पर हत्या की या फिर हत्या कर यहां लाश पटकी गई। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

मांगलियावास से अजमेर की तरफ हांडी रेस्टोरेन्ट से करीब आधा किलोमीटर दूर हाइवे पर कंकाल ग्रामीणों ने देखा। सरपंच दुर्गेन्द्रसिंह राठौड़ को ग्रामीणों ने सूचना की। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना की। मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताडा व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिर पर लम्बे बाल और पास में मिले कपडों से शव को महिला का माना जा रहा है। मौत सात से आठ इदिन पहले हुई और ऐसे में शव पूरी तरह सड़क चुका है। अब केवल कंकाल रह गया। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत