चेनस्नेचिंग सहित महिला अत्याचारों की रोकथाम की मांग, सड़क पर उतरा भाजपा महिला मार्चा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।भीलवाड़ा में चेनस्नेचिंग व महिलाओं व बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा को सड़क पर उतरना पड़ा। मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही यह चेतावनी दी कि अपराध नहीं रुके तो भीलवाड़ा जिले की वीरांगनायें शीघ्र ही बड़ा आंदोलन करेंगी। 
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर सातसूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही इन मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले कुछ सालों से राजस्थान में महिलाओं पर अमानवीय अत्याचारों की बाढ़ सी आ गई है। प्रतिदिन 15-20 ब्लात्कार की घटनायें, सामुहिक दुष्कर्म, महिलाओं की खरीद-फरोख्त, घरेलू हिंसा की घटनायें लगातार बढ़ रही है। जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। ज्ञापन में राज्यपाल से भीलवाड़ा में खरीद-फरोख्त की घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बनाने, सामूहिक दुष्कर्म के अपराधियों में खौफ पैदा हो, इसके लिए राजस्थान सरकार को योगी मॉडल अपनाने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने, बालिका सुधारगृहों, नारी निकेतनों, बालिका छात्रावाओं, बालिका आवासीय विद्यालयों आदि में विशेष निगरानी करवाने, विद्यालयों व महाविद्यालयों के बाहर एंटी रोमियों फोर्स लगाने, भीलवाड़ा सहित राज्य में चेनस्नेचिंग की वारदातों को रोकने, राजस्थान के चिकित्सालयों में प्रसूताओं की उचित देखभाल की व्यवस्था करने व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, राजकुमार आंचलिया व महिला मोर्चा व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार