स्विमिंग पुल मे गिरा सिवेट कैट बिज्जू, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। वन्य जीव रक्षक कुलदीपसिंह ने बताया कि जंगल कम होने खेतो के पास बनी कोलोनीयों जंगली जीव मिलना आमबात है ।आज उन्हें सूचना मिली कि एक वन्यजीव बड़ी हरणी के समीप राधे नगर के पास बने फार्म हाउस के खाली पड़े हुए स्विमिंग पुल में रात को जंगली जानवर गिर चुका है और वह वहां से निकल नहीं पा रहा है।इस सूचना पर वन्यजीव रक्षक वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर सचिव कुलदीप सिंह राणावत और वन विभाग से छोटू लाल कोली मौके पर पहुंचे और वहां जाकर सिवेट कैट जो कि बील्ली की ही एक प्रजाति है । उसको सुरक्षित रेस्क्यू किया और क्षेत्रवासियों को उसके बारे में बताया की यह वन्यजीव आबादी क्षेत्र में मीठा खाने के चक्कर में आ जाता है शक्कर और गुड़ इसे काफी पसंद है और यह मरे हुए जीव के मांस को और मेंढक छिपकली गिरगिट और चूहे खाकर अपना गुजारा चलाता है यह मनुष्य पर बिना कारण हमला नहीं करता है ।लेकिन इसें छूने और इसके नजदीक आने का प्रयास करेंगे तो यह आक्रामकता से अपना बचाव करता है, और आपको काटता है।इसकी वजह से रेबीज होता है यह अपने बचाव में आक्रमक होता है, बाकी यह काफी सीधा और शांत प्रवृत्ति का जीव है यह मनुष्य से दूर रहना और रात को ही खाने की तलाश में निकलना पसंद करते हैं। इसे काफी लोग कबर बिज्जू समझ के डर से सहम जाते हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें