जयपुर से आये प्रोपर्टी दलाल को आधी रात को हमला कर लूटा, थाने गया तो पुलिस बोली, सुबह आकर रिपोर्ट लिखा देना...!
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल । भीलवाड़ा में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। यहां लोग अब न घर में सुरक्षित है न बाहर। कभी चोर तो कभी चेनस्नेचिंग तो कभी लुटेरे वारदातों को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बने हैं। ऐसे ही बदमाशों ने जयपुर से आये नीमच के माइनिंग प्रोपर्टी दलाल को साढू के घर चपरासी कॉलोनी जाते समय आधी रात को चार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर नकदी, मोबाइल व नकदी और कपड़े रखा बैग लूट लिया। रात को जैसे-तैसे पीडि़त थाने पहुंचा तो पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने के बजाय पीडि़त को महात्मा गांधी अस्पताल जाकर अपना उपचार कराने व सुबह थाने आकर रिपोर्ट देने की सलाह देकर रवाना कर दिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें