जयपुर से आये प्रोपर्टी दलाल को आधी रात को हमला कर लूटा, थाने गया तो पुलिस बोली, सुबह आकर रिपोर्ट लिखा देना...!

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल । भीलवाड़ा में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। यहां लोग अब न घर में सुरक्षित है न बाहर। कभी चोर तो कभी चेनस्नेचिंग तो कभी लुटेरे वारदातों को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बने हैं। ऐसे ही बदमाशों ने जयपुर से आये नीमच के माइनिंग प्रोपर्टी दलाल को साढू के घर चपरासी कॉलोनी जाते समय आधी रात को चार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर नकदी, मोबाइल व नकदी और कपड़े रखा बैग लूट लिया। रात को जैसे-तैसे पीडि़त थाने पहुंचा तो पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने के बजाय पीडि़त को महात्मा गांधी अस्पताल जाकर अपना उपचार कराने व सुबह थाने आकर रिपोर्ट देने की सलाह देकर रवाना कर दिया। 
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के नीमच जिले के झीरण थाने के पीताखेड़ा हाल वाम नगर, निम्बाहेड़ा निवासी माईनिंग प्रोपर्टी दलाल इकरार शेख 46 पुत्र ऐजाजुदीन शेख ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी कि 31 अक्टूबर 2022 को वह जयपुर से एमआर ट्रैवल्स से रात को 10 बजे जयपुर से भीलवाड़ा के लिए बैठा। तीन बजे वह भीलवाड़ा में अजमेर तिराहे पर उतरा और ऑटो नहीं मिलेन से पैदल ही वह चपरासी कॉलोनी में अपने साढू निजाम के घर के लिए रवाना हुआ। गायत्री आश्रम के पास उसे एक बाइक से आये चार नकाबपोशों ने घेर लिया और मारपीट शुरु कर दी। एक बदमाश ने सिर पर सरिये से तथा दूसरे ने पांव पर मारी। वह नीेचे गिर गया। इसके बाद इन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे हाथ, पैर व कमर पर गंभीर चोट आई। वह लहूलुहान हो गया। बदमाशों ने परिवादी से उसका बेग छीन लिया। जेब से 30 हजार रुपये लूट लिये। बेग में कपड़े, बैंक पासबुक व दस हजार रुपये थे इनके साथ ही मोबाइल लूट लिया और भगा गये। 
इसके बाद इकरार शेख ऑटो लेकर सुभाषनगर थाने गया, जहां से उसे एमजीएच जाने को कहा और बोले की सुबह आकर रिपोर्ट लिखा देना। इसी दौरान थाने में फोन आया कि भीमगंज पुलिस को काले रंग का बैग मिला है। वह भीमगंज गया तो उसे बेग में कपड़े मिले, रुपये गायब थे। चेक बुक भी नहीं मिली।  पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज