मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों ने की नियमित करने की मांग
भीलवाड़ा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन देकर नियमित करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी जयपुर के अंतर्गत संचालित मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2018 (कॉलेज संचालन) से आवश्यक अस्थाई आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत है। उक्त यूटीबी कार्मिकों की भर्ती सार्वजनिक विज्ञापन एवं राजमेस के तत्कालीन नियमानुसार की गई है। समयसमय पर इनकी सेवा अभिवृद्धि आदेश राजमेस द्वारा जारी होते आये हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें