आग से कार जलकर राख

 

श्रीसांवलिया जी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। आग में पूरी कार जलकर राख हो गई। कार में बैठा परिवार धुंआ देखकर उतर गया था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से माना जा रहा है।

सागवाड़ा निवासी प्रेम पाटीदार अपने पिता, पत्नी और पुत्र के साथ कोटा गए थे। लौटते समय श्री सांवलियाजी दर्शन करने के लिए रुक गए थे। सांवलियाजी से देर शाम सागवाड़ा के लिए रवाना हुए थे। श्रद्धालु श्री सांवलिया जी कॉलेज से पहले वेलकम बोर्ड के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी कार की आगे की लाइटें बंद हो गई। इस पर प्रेम पाटीदार ने अपने बेटे को नीचे उतार कर लाइट देखने के लिए कहा। बेटे ने नीचे उतर के देखा और आवाज लगाई कि पापा कार में आग लगी हुई है। आनन-फानन में कार में सवार अन्य तीनों जने नीचे उतर कर दूर चले गए। इतने में देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी। घटना की सूचना पर सांवलियाजी थाने का पुलिस जाब्ता और सांवलियाजी मंदिर का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को साइड में कर जाम हटवाया। कार में आग लगने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में सांवलियाजी से लोग कार में लगी आग को देखने के लिए पहुंच गए। वहां भीड़ को देखकर पुलिस ने सबको हटाया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत