ऑटो चालक पिता-पुत्र पर हमला, आरोपित बोला- पुलिस के बड़े अधिकारी उसकी होटल में ठहरते हैं, मेरी पहुंच बहुत ऊंची है

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रोड स्थित यामहा शोरूम पर माल लेकर गये ऑटो चालक पिता-पुत्र के साथ लोहे के पाइप, स्टीक, सरिये और डंडे से मारपीट कर दी। इसे लेकर ऑटो चालक ने होटल टुलिप व यामहा शोरूम के मालिक व होटल कर्मचारियों के खिलाफ सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज करवाया है। 
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी मदन लाल पुत्र भैंरूलाल शर्मा ने रिपोर्ट दी कि 21 नवंबर को  ट्रांसपोर्ट मार्केट से माल भरकर शाम को लगभग 4.30 बजे  यामहा शोरूम पर  पंहुचा। वहां अंदर जाने पर अरुण नाम का लड़का मिला।  उस माल खाली करने के लिए बोला तो तो अरुण ने परिवादी से कहा कि खाली जगह बना कर साफ -सफाई करो और फिर माल खाली करना । इस पर ऑटो चालक शर्मा ने उससे कहा कि यह उसका काम नहीं है । इस पर अरुण ने परिवादी के साथ गाली गलोच कर मारपीट शुरू कर दी। अरुण ने उसका सिर पकड़ कर दो बार दीवार पर मारा।
 इसके बाद होटल टुलिप व यामाहा के मालिक जगदीश व एवं राहुल टुलिप के कर्मचारी हाथंो में लोहे के पाइप, सटीक, सरिये, डंडे लेकर परिवादी मदन लाल व उसके बेटे हेमंत शर्मा को पकड़कर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की।  गालियां निकालते हुय सिर, हाथ, पैर पर जान लेवा हमला किया।  घटना को देखकर कुछ लोगो ने आकर पिता-पुत्र की जान बचाई वरना ये आरोपित बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। लोगो के आजाने पर मालिक ने धमकी दी की तू हमे जानता नहीं है । हम भीलवाडा के मालिक है । मेरी होटल में  पुुलिस के बड़े अधिकारी ठहरते हैं । मेरी बहुत पहुंच है। तुझे भीलवाडा में रहने लायक नहीं छोड़ेंगे अभी तो लोगो ने तुझे छुड़ा लिया पर तेरा व तेरे परिवार का पता भी नहीं लगने देंगे । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज