पट्टे बांटने घर-घर पहुंचे तो गरीब तबके ने किया अधिकारियों का मालाओं से स्वागत
भीलवाड़ा (हलचल)। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष आशीष मोदी की अभिनव पहल से यूआईटी ने 35 लोगों को घर-घर जाकर पट्टों का वितरण किया। पट्टा मिलने पर लोगों में न केवल हर्ष है बल्कि उन्हें न्यास अधिकारियों का माला पहनाकर भी अभिनंदन किया है। यह पहला मौका होगा जब पट्टों को लेकर गरीब तबके ने न्यास के अधिकारियों के गले में माला डाली हो। अब तक तो पट्टों को लेकर न्यास पर आरोप ही लगते रहे है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें