मैं डॉन हूं. तु मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तू मुकदमा उठा लेना वरना तेरे हाथ पैर तोड़ देंगे, जान से मार देगें ...!

 


 भीलवाड़ा आकाश गढ़वाल।  
मैं डॉन हूं। तु मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता । तू यह मुकदमा उठा लेना, वरना तेरे हाथ पैर और तोड़ देंगे । मौका देख कर तुझे जान से मार देगें । यह धमकी सत्तर साल के बुजुर्ग को एक व्यक्ति ने फोन कर कोर्ट बुलाने के बाद दी। इस दौरान धमकी देने वाले व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी और दो-तीन और लोग भी थे। इन लोगों ने पीडि़त बुजुर्ग पर मुकदमा उठा लेने का नाजायज दबाव भी डाला। इस घटना को लेकर बुजुर्ग ने कोर्ट के इस्तगासे से रायपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 

रायपुर पुलिस के अनुसार, तेज्याखेड़ी निवासी सूरजमल 70 पुत्र  कालु बागरिया ने काना पुत्र  रामलाल भील, इसकी पत्नी व दो-तीन अनय लोग आरोपित निवासी आशाहोली के खिलाफ रिपोर्ट दी। सूरजमल ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित आशाहोली निवा काना भील  ने करीब 3-4 दिन पहले फोन कर उसे कोर्ट पर बुलाया।  कहा कि बैठ कर बात करते है। इस पर वह, विश्वास कर पत्नी के साथ गया। काना भील व उसकी पत्नी मौजूद थी। आरोप है कि काना भील ने परिवादी को देखते ही  धमकी दी कि मैं डॉन हूं। तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।  तू यह मुकदमा उठा लेना,  वरना तेरे हाथ पैर और तोड़ देंगे एवं मौका देख कर तुझे जान से मार देगें । काना भील व उसकी पत्नी  अपने साथ दो, तीन और आदमियो को लेकर आये और सूरजमल पर मुकदमा उठा लेने का नाजायज दबाव डाला । मना करने पर आरोपितों ने परिवादी व उसकी पत्नी को रोककर धक्का-मुक्की कर डराया-धमकाया। जान से मारने का भय दिखाते हुये कुछ स्टांप व खाली कागजो ंपर परिवादी व पत्नी के अंगूठा निशानी करवा ली। आरोपित ने परिवादी को धमकी दी कि अब  तेरे मुकदमे को हम ही उठा लेगें । तेरी अब कोई आवश्यकता नहीं है। तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आरोपित परिवादी के गवाहों को भी डरा-धमका रहे हैं। परिवादी का आरोप है कि उसने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी लेकिन रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके चलते उसे न्यायालय में अभियोग पत्र पेश करना पड़ा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश से केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार