भगवान के घर चोरों की दस्तक, देवखेड़ा के चारभुजानाथ मंदिर से सवा सौ साल पुरानी मूर्ति चोरी, श्रद्धालुओं में रोष
भीलवाड़ा / शाहपुरा मूलचंद पेसवानी। भीलवाड़ा में चोरों की चहल-कदमी थम नहीं रही। इस बार चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर भगवान चारभुजानाथ की सवा सौ साल पुरानी मूर्ति चुरा ली। देवखेड़ा में देर रात हुई वारदात का पता गुरुवार सुबह चला। पूजा-अर्चना करने पहुंचे पुजारी ने मूर्ति गायब देखकर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची वारदातस्थल का मौका मुआयना कर चोरों तक पहुंचने के लिए सुराग जुटाने के प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी और मूर्ति चोरी को लेकर ग्रामीणों में रोष है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें