भगवान के घर चोरों की दस्तक, देवखेड़ा के चारभुजानाथ मंदिर से सवा सौ साल पुरानी मूर्ति चोरी, श्रद्धालुओं में रोष

भीलवाड़ा / शाहपुरा मूलचंद पेसवानी। भीलवाड़ा में चोरों की चहल-कदमी थम नहीं रही। इस बार चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर भगवान चारभुजानाथ की सवा सौ साल पुरानी मूर्ति चुरा ली। देवखेड़ा में देर रात हुई वारदात का पता गुरुवार सुबह चला। पूजा-अर्चना करने पहुंचे पुजारी ने मूर्ति गायब देखकर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची वारदातस्थल का मौका मुआयना कर चोरों तक पहुंचने के लिए सुराग जुटाने के प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी और मूर्ति चोरी को लेकर ग्रामीणों में रोष है। 
एसएचओ राजकुमार नायक ने बीएचएन को बताया कि देवखेड़ा में गांव के बीचों-बीच भगवान चारभुजानाथ का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में भगवान चारभुजानाथ की काले रंग की मूर्ति स्थापित थी, जो करीब सौ से सवा सौ साल पुरानी थी। ग्रामीण, मंदिर पर ताला नहीं लगाते। बीती रात चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर भगवान चारभुजानाथ की यह डेढ फीट की प्राचीन मूर्ति चुरा ली। सुबह रामधुनी के लिए पुजारी लक्ष्मणदास मंदिर पहुंचे, जहां उन्हें मंदिर के दरवाजे खुले हुये और भगवान की मूर्ति गायब मिली। यह देखकर पुजारी सकते में आ गये। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। उधर, मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंच गये। वहीं थाना प्रभारी नायक भी मौके पर पहुंचे और पुजारी सहित ग्रामीणों से वारदात की जानकारी ली। मौके का बारिकी से निरीक्षण कर चोरों तक पहुंचने के लिए साक्ष्य जुटाये। फिल्हाल कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लग पाया, जिससे की पुलिस चोरों तक पहुंच सके। पुलिस की पड़ताल जारी है।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत