सिंधुनगर में बड़ी चोरी- जॉब पर गया था युवक, घर का दरवाजा तोड़कर नकदी ले उड़े चोर
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ अब शहरी क्षेत्र भी लगातार चोरों के निशाने पर है। चोर हर दिन नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोकथाम के कोई उपाय नहीं कर पा रही है। ऐसे में चोर बेखौफ होकर चोर दिन हो या रात वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात सिंधुनगर में हुई है, जहां चोर एक मकान का दरवाजा तोड़कर नकदी चुरा ले गये। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें