कोटा के रिहायशी इलाके में घंटों तक पैंथर का रहा आतंक, बाद में किचन में मिला बेहोश

 


राजस्थान के कोटा के शहरी इलाके में शनिवार सुबह एक पैंथर आ गया। उसने दो लोगों को घायल भी किया। ट्रेंकुलाइज करने पर वह किचन के प्लेटफॉर्म पर जाकर बेहोश हो गया। 

कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना के एक घर में शनिवार सुबह पैंथर घुस आया। उसने करीब चार घंटे तक वन विभाग को जमकर छकाया। पैंथर को  वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज किया, तब भी उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था। आखिर वह एक घर के किचन प्लेटफॉर्म पर जाकर बेहोश हो गया। इससे पहले उसने दो लोगों को घायल कर दिया था। 

वन विभाग ने पैंथर को चार घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा। इस पैंथर को टीम ने ट्रेंकुलाइज किया और बेहोश होने के बाद उसे पकड़कर ले गई। पैंथर के पिंजरे में कैद होने के बाद क्षेत्रीय निवासियों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र में पैंथर के उत्पात की वजह से सुबह से ही दहशत रही। 

महावीर नगर विस्तार योजना निवासी गोपाल ने बताया कि सुबह वे मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए घर से निकल रहे थे। तभी घर के नीचे अंदर घुसकर बैठे पैंथर ने उन पर हमला कर दिया। पैंथर का पंजा उनकी जांघ पर लगा। वे भागकर मकान के ऊपर के हिस्से में पहुंचे। इसके बाद पैंथर भाग गया। कुछ अन्य निवासियों ने बताया कि पैंथर इस इलाके में कई मकान पर छलांग लगाते हुए मकान 1-जी-31 में घुसा। यहां रहने वाले बुजुर्ग पर उसने हमला किया। इसके बुजुर्ग के परिवार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। 

बताया जा रहा है कि इससे पहले पैंथर इसी मकान के कमरे में घुसा तो उसे वहीं कैद कर लिया गया। वन विभाग की टीम इस मकान में पीछे की तरफ से प्रवेश किया और आहट सुनी। तब पैंथर के मकान की रसोई के अंदर छिपे होने का पता चला। इसके बाद टीम ने रसोई के रोशनदान की तरफ से फायर कर पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया। पहला फायर मिस हो गया था, लेकिन दूसरे फायर में पैंथर बेहोश हो गया। इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकाला। वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ा तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज