तीन वारदातों का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी, दो मोटर साईकिल जब्त

 



गंगरार (सालवी)अन्तरजिला लूट की वारदातों के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन वारदातों का खुलासा, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी, दो मोटर साईकिल जब्त, पुलिस थाना
साडास ने कार्यवाही करते हुए चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले में लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 28 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल भी जब्त की गई है।
         पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि विगत दिनों 4 नवम्बर को  भाणपी थाना साडास निवासी भगवानी बाई पत्नि कालु  सालवी व उसकी पुत्री व नाती के साथ भाणपी से मण्डफिया जाने वाली सडक पर सगस बावजी के देवरा के पास दो मोटर साइकिल पर सवार चार लोगों ने मारपीट कर प्रार्थी के गले मे पहना सोने का तीन मांदलिया व दो मोती छीन कर ले भागे। इस घटना को लेकर थाना साडास पर लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
      घटना की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी साडास सकाराम उप निरीक्षक व पुलिस जाब्ता द्वारा परम्परागत पुलिसिंग से आरोपियों के बारे मे सुचनाऐ संकलित की गई एवं थानाधिकारी बिजयपुर हमेरलाल मय टीम को साथ ले बिजयपुर पहाडी जंगलो में दबिश देकर भागते हुए आरोपियों को बडी मुश्किल से घेरा डालकर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया।  गठित टीम द्वारा उक्त लुट के आरोपी मोतीमंगरी बिजयपुर निवासी 25 वर्षीय पिलेश उर्फ पिवलिया पुत्र कालु कंजर, दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 19 वर्षीय भरत कुमार पुत्र श्यामलाल कंजर व दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 22 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र जानकीलाल कंजर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। आरोपियों से गहन अनुसंधान में उन्होंने तीन लुट की घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनसे अन्य लुट की वारदाते खुलासे की संभावना है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम 
थानाधिकारी साडास सकाराम उप निरीक्षक, थानाधिकारी बिजयपुर हमेरलाल उप निरीक्षक, एएसआई रतन लाल, हैड कानि राजकुमार, कानि रामावतार, प्रवीण कुमार साईबर सैल शाखा चित्तौडगढ, कानि धर्मेन्द्र, देवकिशन, भैरूलाल, योगेश, प्रकाश व विनोद थाना साडास।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज