तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  भीलवाड़ा में पांचवी राज्य स्तरीय तीरंदाजी जूनियर( मिनी एंड किड्स) अंडर 9 एवं 14 प्रतियोगिता का  समापन सेंट  एंसेल्म  ग्राउंड अजमेर रोड पर हुआ। संघ के सचिव कैलाश धाकड़ ने बताया कि समापन कार्यक्रम में भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ,मांडलगढ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड, राजेंद्र कचोलिया ,नितिन शर्मा श्रीमती सीमा गॉड, श्रीमती मंजू जोशी  अतिथि रहे   । प्रतियोगिता में  ऑब्जर्वर दुर्गा शंकर  शर्मा ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ने तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए सहायता की घोषणा की । राजेंद्र कचोलिया ने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान देने की घोषणा की ।आज अंडर 14  में  संपूर्ण राजस्थान से 200 बालक बालिकाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा ने किया ।  3 नेशनल खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।  कोच, ऑब्जर्वर, कॉमेंटेटर ,स्कोरर सहित 40  व्यक्तियों की टीम ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग में इंडियन राउंड एवं कंपाउंड ,रिकवर राउंड में लगभग 200 बालक बालिकाओं ने संपूर्ण  राजस्थान से भाग लिया । 6 नवंबर को अंडर 14 वर्ग बालक बालिकाओं का टूर्नामेंट प्रातः 8 बजे प्रारंभ  हुआ जिसमें 200 बच्चों ने भाग लिया। इंडियन राउंड  अंडर 14 बालक वर्ग में अनिल चौधरी सीएसटी को गोल्ड मेडल प्रिंस अलवर को सिल्वर मेडल लकी यादव सीएसटी को ब्रांच मेडल मिला ।, इंडियन राउंड बालिका वर्ग में विजेता विश्नोई नागौर को गोल्ड मेडल, नीति घाट बीकानेर को सिल्वर मेडल, टीना कुमावत नागौर को ब्रांच मेडल मिला।  रिकर्व राउंड  बालक वर्ग में आदित्य झावा बीकानेर को गोल्ड , पदम सिंह नागौर को सिल्वर मेडल , रितिक चौधरी जयपुर को ब्रांच मेडल मिला ।  रिकर्व राउंड बालिका वर्ग में खुशबू ढाबा बीकानेर को गोल्ड मेडल, प्रियांशी स्वामी बीकानेर को सिल्वर मेडल, मुस्कान जयपुर को ब्रांच मेडल मिला । कंपाउंड बालक वर्ग मैं देवांश सिंह धौलपुर को गोल्ड मेडल किशन गोपाल चौधरी सीएसटी को सिल्वर मेडल, हर्षवर्धन सिंह राठौड़ अलवर को ब्रांच मेडल मिला। कंपाउंड बालिका वर्ग में मान्यता सुथार बीकानेर को गोल्ड मेडल ,कुमकुम सिंह बीकानेर को सिल्वर मेडल मिला।  यह सभी परिणाम अंडर 14 बालक- बालिका वर्ग  इंडियन,  रिकर्व ,कंपाउंड राउंड के हैं समिति के सदस्य लाजपत अचार्य, योगेश शर्मा ,नंदकिशोर पारीक, पूर्व पार्षद गणपत पारीक ,जहीरूद्दीन मेवाफरोश ,  ,राकेश आचार्य ,किशन शर्मा ,  योगेश त्रिवेदी, कमलेश  डाड  उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत