रायपुर बन्द कर सकल हिन्दू समाज ने दिया ज्ञापन, मांगे नही मानने पर दी अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी

 


रायपुर  (विशाल वैष्णव) कस्बे मे स्थित सरकारी नुजल सम्पति गढ विवाद विगत दो वर्ष से चल रहा है जिसको लेकर रायपुर में शुक्रवार 12 बजे तक विश्वहिन्दू परिषद् व बंजरग दल सहित सकल हिन्दू समाज के सयुक्त तत्वाधान मे रायपुर पूर्णतः बन्द रख कर बस स्टेण्ड से ज्ञापन देने सकल हिन्दू समाज के सैकड़ो युवा गगन भेदी नारो के जयकारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय रायपुर बस स्टेण्ड से उपखण्ड कार्यालय मे पहुचे जहा उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका को 9 बिन्दू का ज्ञापन सौपा गया ।

ज्ञापन में बताया कि रायपुर गढ प्रकरण राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मे विचाराधीन है बिना न्यायालय के आदेश के धार्मिक एंव सामाजिक कार्यक्रम कि किसी भी समुदाय विशेष को स्वीकृति नही दी जाने कि मुख्य मांग रखी और बताया कि रायपुर गढ एक नुजल सम्पति है जिसको लेकर ग्रामवासियो ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मे पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल के तहत एक जनहित याचिका नरेन्द्र सिंह कोठारी बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान डी.बी सिविल पीआईएल याचिका नम्बर 4456/2022 दायर है जिसमे कोर्ट ने सरकार को आदेश जारी कर रखे है जिस पर सरकार ने जवाब पेश करने के लिए समय लिया हुआ है मामला न्यायालय जोधपुर मे विचाराधीन होने पर भी मुस्लिम समाज उर्स भरवाने पर आमदा है जिसको तुरन्त प्रभाव से रोका जाए कि मुख्य मांग रखी गई एंव न्यायालय के आदेश बिना स्वीकृति नही दी जाने व आए दिन रायपुर गढ को लेकर सामप्रदायिक तनाव उपजता रहता है जिसको लेकर उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय कि पूर्व बैठको का ब्यौरा देते हुए सकल हिन्दू समाज ने प्रशासन पर मिलीभगत व एक तरफा कार्यवाही करने व तृष्टीकरण का आरोप लगाया क्योकि विवादित मामले पर आपसी दोनो समुदायो कि बैठको के निर्णय कि पालना नही करने से सकल हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश देखने को मिला जिसपर प्रशासन को सभी नेे खरी खोटी सुनाई मगर कोई सन्तोष पूर्ण जवाब नही दे सके व पूर्व मे भी गढ के विवाद प्रकरण मे जिलाधीक्ष व उपखण्ड अधिकारी को कई बार लिखित मे ज्ञापन दिए एंव दिनांक 15/03/2022 को चल रही भजन संध्या मे भजन कलाकारो व दर्शको पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठिया बरसाई एंव प्रशासन व मुस्लिम समाज के बीच उपखण्ड कार्यालय मे बैठके हुई एंव उसमे समझौते हुए उन समझौतो कि आज दिन तक किसी प्रकार कि कोई पालना नही हुई आरोप लगाया कि प्रशासन व समुदाय विशेष के बीच मिली भगत है व प्रशासन के इस तृष्टीकरण रवैये से बार बार हिन्दू समाज को विरोध झेलना पड़ता है और आपसी सामप्रदायिकता का माहौल बिगड़ता रहता है जिसपर संगठनो ने मांग कि है कि पुर्व मे हुए सभी समझौते कि पालना करवाई जावे जिससे क्षैत्र मे शान्ति व्यवस्था कायम रहे और रायपुर गढ का मामला उच्च न्यायालय जोधपुर मे विचाराधीन है और विवादित सम्पति राज्य सरकार कि सम्पति है गढ प्रकरण मे फैसला नही आने तक मामला माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के अधीन है बताया कि उक्त विवाद ग्रस्त सम्पति मे किसी भी तरह के कार्यक्रम कि अनुमति दी जाती है तोे राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशो के विपरित होगी न्यायिक औचित्य के अनुसार विचाराधीन मामलो मे विवादित सम्पति मे किसी तरह कि कार्यवाही कि अनुमती नही दी जानी चाहिए अगर दी जाती है तो बंजरग दल व विहीप प्रशासन पर कोर्ट आफ कन्टेम्प्ट कि कार्यवाही करेगा व सकल हिन्दू समाज अनिश्चित कालीन रायपुर बन्द कर धरना प्रदर्शन कर उग्र आन्दोलन करेगा ।

इस दौरान ज्ञापन महारैली मे विहीप तहसील अध्यक्ष मुकेश सेन.बंजरग दल संयोजक दिनेश माली.पूर्व जिला प्रचारक महेश शर्मा,भाजपा मण्ड संयोजक नाथू लाल शर्मा.हिन्दू जागरण मंच संयोजक भैरू सिंह सिसोदिया.पूरातन धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष रामगोपाल दाधीच.ओगड़ीया बालाजी मित्र मण्डल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत.पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष चतर सिंह सोलकी. भाजपा उपाध्यक्ष लेहरू लाल कुमावत.समाज सेवी लादू लाल पितलिया.प्रहलाद वैष्णव.गोविन्द तेली, विशाल वैष्णव, माली.दिनेश माली.हीरा लाल गुर्जर.पारस गुर्जर रामा, शांति लाल लोहार, राहुल भाटी, गोविन्द वैष्णव, जगदीश कुम्हार, राम बक्श नाथू तेली, नारायण प्रजापत सहित तहसील क्षैत्र के सकल हिन्दू समाज के सैकड़ो युवा बुजूर्ग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा