निजी स्कूल के निदेशक और शिक्षक से प्रताड़ित होकर सिपाही के पुत्र ने आत्महत्या की
जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक निजी स्कूल के निदेशक और शिक्षक द्वारा परेशान किए जाने से परेशान होकर 11वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का पिता जयपुर पुलिस में कांस्टेबल है। कांस्टेबल होने के बावजूद स्कूल के निदेशक की पहुंच के कारण पुलिस में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी । आखिरकार उसने न्यायालय में दस्तक दी।
न्यायालय के निर्देश के बाद गुरूवार को आमेर थाना पुलिस ने निदेशक और शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। मृतक छात्र शेर सिंह आमेर स्थित सेक्टम एकेडमी स्कूल में पढ़ता था। उसके पिता मुरलीधर ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे शोर करते हुए निकल रहे थे। इस पर शिक्षक सी.पी.सैनी ने शेर सिंह को पकड़ लिया। सैनी ने शेर सिंह पर बदमाशी करने का आरोप लगाया और स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता के कमरे में ले गया। वहां दोनां ने उसके साथ मारपीट की। उसके दिन बाद शेर सिंह को स्कूल से निकाल दिया। इससे शेर सिंह मानसिक रूप से परेशान हो गया। परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें