लूट के चारों आरोपी एक दि‍न के रि‍माण्‍ड पर

भीलवाड़ा (हलचल)। शहर में लूट और मारपीट कर दहशतगर्द पैदा करने वाले चारों आरोपि‍यों को आज प्रतापनगर थाना पुलि‍स ने न्‍यायालय में पेश कि‍या जहां से उन्‍हें एक दि‍न की पुलि‍स अभि‍रक्षा में भेजा गया जबकि‍ पांचवां आरोपी अब तक गि‍रफ्त सेे बाहर है। 
जानकारी के अनुसार एक ही रात में लूट और मारपीट की 6 वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपि‍यों को भीलवाड़ा की चार थाना पुलि‍स ने संयुक्‍त प्रयास से कल गि‍रफ्तार कि‍या था। प्रतापनगर थाना पुलि‍स ने र्मि‍ची मण्‍डी में नीबू र्मि‍च बेचने वाले चौथमल माली के साथ मारपीट करने के आरोप में गि‍रफ्तार कि‍ये गये चि‍त्‍तौड़ में टेंट हाउस का काम करने वाले सुनील धोबी, पुताई और पेंटि‍ंग करने वाले गौरव कोली, आरसीसी डालने वाले राकेश बलाई और बारहवीं पास कर चुके कॉलेज के छात्र मोहि‍त खटीक को आज न्‍यायालय में पेश कि‍या। चारों आरोपि‍यों को न्‍यायालय ने प्रतापनगर थाना पुलि‍स को एक दि‍न के रि‍माण्‍ड पर सौंपा है। चौथमल माली से इन लोगों ने 800 रुपए की नकदी लूटी इनमें से 400 रुपए खर्च कर दि‍ये जबि‍क बाकी चार सौ रुपए फरार आरोपी गोपाल लेकर चला गया। चौथमल का मोबाईल भी लूटा गया जि‍से फैंक देने की बात सामने आई। पुलि‍स उसे बरामद करने का प्रयास कर रही है। रावण गैंग के नाम से अपराध करने वाले इन लोगों के और साथी हो सकते है इस बारे में भी पुलि‍स पूछताछ कर रही है। वहीं इन आरोपि‍यों की प्रतापनगर थाने में ही एक अन्‍य मामले में जबि‍क सुभाषनगर और सदर थाने में इन्‍हें अलग-अलग मामलों में गि‍रफ्तार कि‍या जाएगा। सबसे गंभीर मामला सदर थाने के कामधेनु बालाजी मंदि‍र का मामला है जहां इन लुटेरों ने महात्‍मा हरि‍दास के साथ जमकर मारपीट की थी, 15 हजार रुपए लूटे और सीसीटीवी तोड़ने के साथ ही आश्रम को भी नुकसान पहुंचाया था।   


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना