माला और साफा पहनने से फुर्सत मिले तो थोड़ा ध्यान इस जानलेवा स्टेट हाईवे पर भी दे दो

 

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) | बनेड़ा - शाहपुरा क्षेत्र से गुजर रहे टोल रोड स्टेट हाईवे के हाल दिन बे दिन खराब होते जा रहे हैं । आये दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं । शाहपुरा चौराहे से लेकर बनेड़ा और शाहपुरा तक रोड की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी हैं । 

टोल के इस रोड पर अनेक जगह साइड में गडार (ऊपर नीचे धंसी हुई सड़क) पड़ चुकी है तो अनेक जगहों पर जानलेवा गहरे - गहरे गड्ढे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों, पक्ष और विपक्ष के नेताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सभी की आंखें अभी तक नहीं खुली हैं । वहीं संबंधित विभाग तक मौन हैं ।

नेताओं को अगर कार्यक्रमों में माला और साफा पहनने से फुर्सत मिल जाए तो एक नजर इस जानलेवा और खस्ताहाल रोड पर भी डालनी चाहिए ।

क्षेत्र के पक्ष और विपक्ष के कुछ तथाकथित नेता तो अपने आप को मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री के बहुत करीबी बताने की डिंगे हांकते हैं लेकिन इस जानलेवा रोड की समस्या तक हल नहीं हो पा रहीं इनसे। 

शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को और राजनीति से संयास ले लेना चाहिए इनको । या सिर्फ मलाई खाने की जगह पर ही ऐसे तथाकथित नेता सक्रिय होते हैं ।

वहीं लग्जरी गाड़ियों में यहां से गुजरने वाले नेताओं और अधिकारियों को एक बार दुपहिया वाहन पर सवार होकर इस रोड से निकल कर देखना चाहिए जमीनी हकीकत अपने आप समझ में आ जाएगी कि कैसे यहां से आम आदमी रोजाना दुपहिया वाहन पर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर डेली अप डाउन करता होगा ।

लिखने को बहुत कुछ है लेकिन लेखनी को भी अब शर्म आ रही है इन जिम्मेदारों को अब कुछ और बताने को....!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा